कांवड़ यात्रा : बरेली में टीचर की कविता “कांवड़ लेने मत जाना” पर मचा बवाल, टीजर के खिलाफ FIR दर्ज…
कांवड़ को लेकर टीचर ने बोली एक ऐसी कविता कि टीचर के खिलाफ हिंदू संगठनों ने दर्ज कराई एफआईआर

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में इंटरमीडिएट कॉलेज में एक टीचर ने कांवड़ को लेकर एक कविता सुनाई जिसे जिस पर बवाल मच गया है. कुछ लोगों को उसकी कांवड़ पर कहीं गई यह कविता लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। टीचर के खिलाफ हिंदू संगठनों ने एफआईआर दर्ज करवा दी है।
जिस पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ एक्शन ले लिया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह कविता तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ हिंदू संगठनों के लोग जब यह वीडियो देखा तो वह इसे देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों के लिए सीएम खुद व्यवस्था करा रहे हैं.
कावंड़ यात्रियों पर फूल वर्षा हो रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक टीचर स्कूल में कांवड़ को लेकर भड़काऊ और विवादित कविता गाकर माहौल खराब कर रहा है। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टीचर का नाम रजनीश गंगवार है। उन्होंने कॉलेज एसेंबली में हॉल में स्टूडेंट्स के सामने एक कविता पढ़ी कि कविता के बोल ये रहे, “कांवड़ लेने मत जाना ,तुम ज्ञान का दीप जलाना…मानवता की सेवा करके ,तुम सच्चे मानव बन जाना… कांवड़ ले जाकर कोई एसपी -डीएम नहीं बना है”… यह बोल टीचर की कविता के हैं। जिस से सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है।