MP Weather : मौसम विभाग ने दी चेतावनी एमपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा
एमपी में मानसून का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बाढ़ की चेतावनी दी है।

भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने पछले 24 घंटो के दौरान, प्रदेश के नर्मदापुरम भोपाल, उज्जैन, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर इंदौर , ग्वलियर, रीवा संभागों के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही,अनूपपुर, दमोह, डिंडोरी, कटनी, मंडला, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिले में मौसम विभाग के अनुसार अचानक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
एमपी के कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार दतिया,भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला,छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन,
बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच,गुना,अशोकनगर,शिवपुरी,ग्वालियर,रायसेन, बैतूल, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर, में भारी बारिश के साथ बिजली का चमकना साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है।