उत्तर प्रदेश
प्रयागराज में मंगलवार को देखने मिला अद्भुत नजारा,मां गंगा ने लेटे हनुमान का कराया अद्भुत स्नान…
श्रावण मास के पहले मंगलवार को भक्तों का एक साल का इंतजार खत्म हुआ।हर साल की तरह मां गंगा स्वयं लेटे हुए हनुमान जी को स्नान कराने आईं। इस दौरान प्रयागराज में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला...

प्रयागराज। बड़े हनुमान मंदिर में कल मंगलवार को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। कल फिर प्रयागराज में यह दृश्य एक साल बाद देखने को मिला।हर साल इस दृश्य को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। एक साल के इंतजार के बाद यह नजारा देख लोगों ने अपने अंदर एक अद्भुत ऊर्जा को महसूस किया ।
कल दोपहर में गंगा नदी का जल बढ़ता हुआ मंदिर में पहुंचा।और लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह गंगा के पानी में डूब गई। मान्यता है कि हर साल गंगा मैया स्वयं प्रयागराज के लेट हुए हनुमान जी की प्रतिमा को स्नान कराने आती हैं।
कल वही अद्भुत नजारा एक साल के इंतजार के बाद फिर देखने को मिला। जब गंगा मैया दोपहर में धीरे-धीरे से मंदिर में अंदर आई।और पूरी तरह हनुमान जी की प्रतिमा जलमग्न हो गई। मयह अद्भुत नजारा देखने के लिए कई श्रृद्धालु आए थे।