MP : सेवा पखवाड़ा अभियान में 2 अक्टूबर तक चलाए जाए जा रहें ये कार्यक्रम…
PM मोदी की प्रेरणा से 17 सितम्बर से शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2025 तक कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं...
शहडोल। शहडोल के गिरवा गांव में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता समन्वयक सचिन श्रीवास्तव ने व्यापारियों को पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए प्लास्टिक उपयोग बंद करने की अपील की है ।वहीं जैतपुर और चरखरी इन दोनों गांवों में स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
गोहपारू जनपद के लफदा उपस्वास्थ्य केन्द्र में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के तहत 8 महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं। जिले में अब तक 4627 से अधिक महिलाओं और बच्चों की हीमोग्लोबिन जांच की जा चुकी है।
अनूपपुर जिले
अनूपपुर जिले में प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया और नागरिकों से अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया। इसी कड़ी में अनूपपुर के तुलसी महाविद्यालय में जैविक खेती पर कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें विशेषज्ञों ने इसके बारे में कई लाभ बताए।
छतरपुर जिले
छतरपुर जिले में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं नर्मदापुरम जिले की 49 पंचायतों में श्रमदान और जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
हरदा जिले
हरदा जिले के कई गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नि:शुल्क जांच और परामर्श दिया गया। वहीं बैतूल जिले में नशा मुक्ति रैली निकालकर बच्चों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।



