Kanwar Yatra : सोमवार को जबलपुर में निकलेगी संस्कार कांवड़ यात्रा, स्कूलों की रहेगी छुट्टी…
जबलपुर में सोमवार को कावड़ यात्रा निकलेगी। इस दौरान स्कूलों की छुट्टी होने के आदेश दिए गए हैं...

भोपाल।सोमवार को जबलपुर में 21 जुलाई को संस्कार कांवड़ यात्रा निकलेगी। इस दौरान शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही कांवड़ यात्रा के समापन स्थल मटामर में जो भी स्कूल संचालित होते है वो भी बंद रहेगे।
अवकाश के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने छुट्टी के लिए आदेश जारी कर दिया है।यह आदेश कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में होने वाली यातायात सबंधी कठिनाईयों को देखते हुये जारी किया गया।
सोमवार को सुबह सिद्धघाट, गौरीघाट से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुये मटामर स्थित नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर कैलाशधाम संस्कार कांवड़ यात्रा पहुँचेगी वहीं इस कांवड़ यात्रा में लगभग एक लाख से भी ज्यादा श्रृद्धालुओं के शमिल होने की संभावना है।
