एक फिर से पवन कल्याण ने दिखाया अपना जलबा,फिल्म They Call Him OG से जबरदस्त वापसी…
नई दिल्ली। पावर स्टार पवन कल्याण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका क्रेज अब भी बरकरार है। लंबे समय से फिल्मी करियर में संघर्ष कर रहे पवन कल्याण ने अपनी नई फिल्म They Call Him OG से जबरदस्त वापसी की है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही इतनी चर्चा में आ गई कि इसके प्रीमियर शोज में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
OG के बुधवार शाम को हुए प्रीमियर शोज को दर्शकों का ऐसा शानदार रिस्पॉन्स मिला कि अंदाजा लगने लगा था कि फिल्म एक बड़ी ओपनिंग करने वाली है। और ठीक वैसा ही हुआ – सिर्फ प्रीमियर शोज से ही फिल्म ने इंडिया में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है। यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
पवन कल्याण के करियर की बात करें तो वे सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि एक सफल राजनेता भी बन चुके हैं। पिछले साल आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बने पवन कल्याण का राजनीतिक ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। हालांकि, फिल्मों में 2014 के बाद से उन्हें खास सफलता नहीं मिल रही थी। ऐसे में OG उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट बन सकती है।
फिल्म को मिल रहे इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। माना जा रहा है कि वीकेंड में यह फिल्म और भी बड़े कलेक्शन कर सकती है। कुल मिलाकर, पवन कल्याण ने एक बार फिर बता दिया है कि वे अब भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट देने का दम रखते हैं।



