MP Weather : एमपी में भारी बारिश की संभावना,अशोकनगर, शिवपुरी में रेड अलर्ट जारी…

भोपाल।मध्य प्रदेश में मानसून जोर पर है। कल रातभर से भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए 26 से 28 जुलाई तक ऑरेज, यलो अलर्ट जारी किया है। साथ आज यानी 26 जुलाई को अशोकनगर, शिवपुरी में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
ऑरेज अलर्ट
मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नमर्दापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर,मैहर में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।
यलो अलर्ट
भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमįरया, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, मैहर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन मंदसौर, नीमच, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा में तेज बारिश के बिजली गिरने की संभावना है।
26 से 27 तक रायसेन, रीवा, सतना, पन्ना, दमोह, सागर में रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें, रातभर से भोपाल में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर अलर्ट रहने सावधानी बरतने कहा है।