MP News : रवीन्द्र भवन में 24 से 29 जुलाई तक हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन…

भोपाल। रवीन्द्र भवन में 24 से 29 जुलाई तक हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध नाटकों के मंचन के अतिरिक्त संगोष्ठियों और वैचारिक सत्र भी होंगे। समारोह में रोजाना शाम 7 बजे रवींद्र भवन में नाटकों का मंचन होगा। 24 जुलाई को समुद्रमंथन नाटक की प्रस्तुति हंसध्वनि सभागार में होगी। इसका निर्देशन चित्तरंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया है।
इसके बाद 25 जुलाई को वामन केंद्रे निर्देशित नाटक मोहे पिया का मंचन होगा। 26 जुलाई को डॉ. पुरु दाधीच निर्देशित नाटक सुवसंतक’ और डॉ. संगीता गुंदेचा निर्देशित नाटक नाट्योत्पति कथा का मंचन होगा। 27 जुलाई को सतीश दवे निर्देशित नाटक विश्वामित्र और स्वप्नकल्पा दास गुप्ता द्वारा निर्देशित नाटक हर्षिता होगा। 28 जुलाई को डॉ. संध्या पुरेचा निर्देशित नाटक शीला… अंतरात्मा का स्वरूप का मंचन होगा। 29 जुलाई को अंकित मिश्र के संयोजन में नाटक चरैवेति का मंचन होगा।
भरतमुनि राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 से 28 जुलाई तक रवींद्र भवन के गोरांजनी सभागार में रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगी। 25 जुलाई को वाणी त्रिपाठी टिक्कू का नाट्यशास्त्र की समसामयिकता, संजय मेहता का नाट्यशास्त्र एवं वर्तमान रंगमंच की दशा और दिशा, चितरंजन त्रिपाठी का नाट्यशास्त्र की वर्तमान समय में उपयोगिता ओर विद्यानिधी वनारसे का नाट्यट्स्त्रस्य और विश्व रंगमंच पर वक्तव्य होगा।
26 जुलाई को लोकेंद्र त्रिवेदी का लोकनाट्य और नाट्यशास्त्र, डॉ. रमाकांत पाण्डेय का नाट्यशास्त्र के भावपक्ष का वर्तमान प्रयोग, डॉली ठक्कर का नायिका भेद : भाव और रस के संबंध में, डॉ. महेश चंपकलाल का नाट्यशास्त्र का पूर्वरंग विधान, वामन केंद्रे का नाट्यशास्त्र के विस्तार की संभावना पर वक्तव्य होगा। 27 जुलाई को डॉ. पुरु दाधीच का नाट्यशास्त्र : प्रयोग विज्ञान, देवेश चटर्जी का नाट्यशास्त्र का आधुनिक रंगमंच में प्रयोग, अखिलेंद्र मिश्रा का अभिनय, अभिनेता और आध्यात्म, देवेंद्रराज अंकुर का वक्तव्य होगा।