Friendship Day 2025:कब है फ्रेंडशिप डे ? इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें जीवित उपहार…
हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) मनाया जाता है। इस बार 2025 में फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन आप अपने दोस्तों को फ्रेंड्शिप डे पर खास फील कराने के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं.

भोपाल।दोस्ती एक एहसास है यह रिश्ता खून के रिश्तों से भी बढ़कर होता है। यह आपको भरोसा करना सिखाता है। दोस्त वो होता है जो परेशानी में आपको छोड़ता नहीं, बल्कि संकट के समय आपका भाई बन जाता है। और हमारी मदद करता है। दोस्ती में कोई स्वार्थ नहीं होता दोस्ती नि: स्वार्थ होती है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जब सारे रिश्ते आपके खिलाफ खड़े होते हैं, तब दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो हमारे लिए हमारे साथ खड़ा होता है। इस बार अगस्त के महीने में
फ्रेंड्शिप डे का इतिहास
1935 में पहली बार फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरूआत अमेरिका में हुई थी अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी। उसके बाद पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप मनाया जाने लगा।
शुरुआत में कैसे मनाया जाता था फ्रेंडशिप डे
शुरुआत में फ्रेंडशिप डे को मनाने का एक अलग तरीका था.पहले फोन नहीं होते थे और उस समय दोस्त अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड,फ्रेंडशिपबैंड बांधते थे और अपने दोस्तों के साथ समय बिताते थे।
नए जमाने का फ्रेंडशिप डे
नए जमाने में फ्रेंडशिप डे पर दोस्त सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को संदेश भेजते हैं। साथ ही अधिकतर वीडियो फोन कॉल के द्वारा बात करते हैं।
फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए उपहार
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों को कुछ जीवित उपहार दे सकते हैं, जैसे अगर आपके दोस्त को पेड़ो से प्यार है तो, आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को पोधें गिफ्ट कर सकते हैं।साथ ही, अगर किसी दोस्त को जानवरों से प्यार है तो, आप उसे उसका पसंदीदा पालतू जानवर गिफ्ट कर सकते हैं।