Savan 2025 : कल है सावन का आखिरी सोमवार,शिव को भूलकर भी न चढ़ाए ये चीजें नहीं तो पड़ सकता है मंहगा…
सावन सोमवार में शिव को अगर नहीं करना चाहते नाराज तो, भूलकर भी न चढ़ाए ये चीजें...

भोपाल। कल 4 अगस्त को सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है। सावन सोमवार को भोले बाबा के भक्त सावन सोमवार का व्रत रखते हैं। अभी तक तीन सावन सोमवार पूरे हो चुके हैं, कल सावन का आखिरी सोमवार है। इस दिन पूजा करते समय कुछ बातों का विशेषकर ध्यान रखें अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो शिव आप से नाराज हो सकते हैं।
सावन सोमवार में शिव की पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखें
1.सावन सोमवार में शिव की पूजा करते समय शिव को हल्दी ,सिंदूर का तिलक न लगाए। ऐसा करने से शिव नाराज हो सकते हैं। इसकी जगह चंदन का तिलक लगाए।
2.शिव को कभी भी खंडित बेलपत्र न चढ़ाए।जब भी बेलपत्र चढ़ाए देखकर सही बेलपत्र चढ़ाए।
3.शिव को केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। इसकी जगह धतूरा, अकौआ का फूल आप शिव को अर्पण कर सकते हो।
4 नारियल को कभी भी फोड़कर शिव को नहीं चढ़ाना चाहिए। बल्कि शिव को हमेशा बिना फूटा नारियल चढ़ाया जाता है।