
भोपाल। 2025 में सावन के तीन सोमवार पूरे हो चुके हैं कल 4 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं। इस आखरी सावन सोमवार पर हम आपको एक ऐसी तुरंत बनने वाली व्रत रेसिपी के बारे में बताने जा रह हैं। जो खाने में काफी टेस्टी होती हैं। इस रेसिपी का नाम है। व्रत वाला मखाना पराठा रेसिपी…
रोस्ट मखाना
उबले आलू
सेंधा नमक
पिसी हुई हरी मिर्च
धनिया पत्ती
घी
विधि- व्रत वाले मखाना पराठा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मखाने को अच्छी तरह रोस्ट करना होगा। उसके बाद उसे मिक्सी में पीस लें। फिर उबले हुए आलू को एक बर्तन में डालें और अच्छे से मैश कर लें। उसके बाद पिसी हुई हरी मिर्च का पेस्ट मिलाए। सेंधा नमक और हरा धनिया मिला कर पिसा हुआ मखाना डालें और आटा गूंध लें। उसके बाद लोइ बनाकर हाथों की सहायता से पराठा बना लें। और तवे पर डालकर दोनों साइट अच्छे से सेंक कर घी लगा लें। और इसे दही के साथ सर्व करें।