MP Weather : मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी…
मध्यप्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। फिलहाल यह बारिश थम चुकी है। लेकिन, अभी भी कही-कही हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वही, मौसम विभाग ने एमपी के कुछ जिलों में फिर से बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है...

भोपाल। अभी कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद 2 से 3 दिन बारिश बिल्कुल न के बराबर हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान, प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन , जबलपुर, शहडोल ग्वालियर, सागर रीवा चंबल संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई। साथ ही कुछ जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से एमपी के भिंड, मुरैना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा,
मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमįरया, डिंडोरी, कटनी,जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, जिलों में बारिश होने, तेज हवाएं चलने की संभावना है इस लिए मौसम विभाग ने इन जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है।
भोपाल का मौसम
कई दिनों से भोपाल में लगातार बारिश हो रही थी। लेकिन,अभी तीन-चार दिन से भोपाल में आज मौसम साफ बना हुआ है। कल शाम को बस हल्की सी बारिश हुई थी।और आज सुबह से ही अच्छी धूप खिली हुई है।