जाखला धाम में पंच महापुरुष योग पर ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन

भोपाल। ज्योतिष संगोष्ठी ग्रुप भोपाल द्वारा श्री परम शक्ति ज्योतिष केंद्र के तत्वाधान में सातवीं ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन श्री सिद्ध जाखला धाम हनुमान मंदिर, सिमरई, मंडीदीप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगोष्ठी का मुख्य विषय “पंच महापुरुष योग: प्रभाव एवं उपाय” और “चांडाल योग: प्रभाव एवं उपाय” रहा।
कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र के प्रख्यात विद्वानों ने अपने विचार साझा किए। प्रमुख वक्ताओं में वरिष्ठ ज्योतिषी डॉ. हेमचंद पांडे, अखिल भारतीय ज्योतिष महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनीत तिवारी, परम शक्ति ज्योतिष परामर्श केंद्र के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री, संगोष्ठी की आयोजिकाद्वय ज्योतिषाचार्य एवं तंत्राचार्य रजनी नंदा निखिल व ज्योतिषाचार्य डॉ. शैलजा, ज्योतिर्विद पंडित आर.के. उपाध्याय, ज्योतिर्विद एच.एन. राव, पंडित नीलेश व्यास शामिल रहे। संगोष्ठी का संचालन जाखला धाम मंदिर के पुजारी पंडित बृजकिशोर शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर ज्योतिष के प्रमुख विद्वानों के साथ-साथ वास्तुविद् मधुकर श्रीवास्तव , अंक शास्त्री पूनम श्रीवास्तव एवं नीलेश अग्रवाल , टैरो कार्ड रीडर पूजा दुबे , ज्योतिर्विद श्रीमती प्रभा पाराशर , मंडीदीप से बृजकिशोर त्रिपाठी जी , पंडित बलराम दुबे , कुरावर के विद्वान लक्ष्मीचंद चौधरी, ज्योतिर्विद शचींद्र कुमार रजक , पंडित मृदुल चतुर्वेदी , चित्रांशी शर्मा , अंक शास्त्री मानसी शिवहरे वेदांती रोहन शर्मा सहित अन्य विद्वानों ने उपस्थित भक्तों को निशुल्क ज्योतिष परामर्श प्रदान किया। फिल्म मेकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अतीष कुमार ने संगोष्ठी के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री ने अगली संगोष्ठी का विषय वास्तु पर रखने का प्रस्ताव रखा , जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।



