रक्षा बंधन : निमाड़ी मालवा क्षेत्र में भाई बहन के घर लेकर जाता है वीरपोस
आपने वीरपोस के बारे में सुना है? वीरपोस मध्यप्रदेश के निमाड़ी मालवा क्षेत्र में रक्षा बंधन के कुछ दिन पहले एक परंपरा निभाई जाती है. जिसमें भाई अपनी बहन के घर वीरोपोस लेकर जाता है...

भोपाल।राखी का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसकी रक्षा करने का वादा करने के साथ उसे गिफ्ट देता है। तो वही रक्षा बंधन के मौके पर मध्य प्रदेश के निमाड़ी में एक बहुत अद्भुत परंपरा का पालन किया जाता है वह परम्परा है,
वीरपोस जी हां,आधुनिक युग में भी यह परंपरा निमाड़ी और मालवा में आज भी जीवित है।अगर आपको वीरपोस का मतलब नहीं पता तो चलिए पहले वीर पोस का मतलब जानते हैं।
भारत रीति रिवाजों का देश है। यह कई रीति रिवाज परंपरा और प्रथाएं निभाई जाती है उन्हीं परंपराओं में से एक है वीरपोस, वीरपोस निमाड़ी और मालवा के क्षेत्रों में रक्षाबंधन के आने से 15 दिन पहले निभाई जाने वाली एक पुरानी परंपरा है। इस परंपरा के अनुसार भाई रक्षा बंधन के 15 दिन पहले अपनी बहन के घर वीरपोस लेकर जाता है। वीरपोस में भाई अपनी बहन को कपड़े, अनाज , मिठाई फल और कई तरह के गिफ्ट लेकर उसके घर पहुंचता है। यह परंपरा भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करती है।