MP : एक पेड़ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम” — सी. एम. कॉन्वेंट विद्यालय में दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ

भोपाल। सी. एम. कॉन्वेंट विद्यालय, हर्षवर्धन नगर,भोपाल में कल 6 अगस्त से 8 अगस्त दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। यह आयोजन “एक पेड़ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम” थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं देशभक्ति की भावना का विकास करना है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरणीय ज्ञान और उसके महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों तथा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।विद्यालय के प्राचार्या रिंकू यादव ने बताया कि, “बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और कर्तव्यबोध जगाना अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक सशक्त पहल है।”

कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक बी.एस. यादव, पर्यावरण मित्र डां सुनिल राय, अभिषेक सिंह यादव, विलास बनकर, रितिक यादव, प्रियंका अहिरवार, शारदा भार्गव, सुनिता ब्रह्मणें, भारतीय सिंह, तस्लीम खान, सना खान, सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहें।