पर्यटनमध्यप्रदेश

MP : रक्षा बंधन पर एपमी में आप अपने भाई -बहन के साथ घूमने लायक 5 जगह…

अगर आप मध्यप्रदेश से हो और इस रक्षा बंधन आप अपने भाई- बहनों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हो तो, आप मध्यप्रदेश की इन जगहों पर जा सकते हो...

भोपाल।रक्षा बंधन भाई बहन के प्रेम को दर्शाने वाला अद्भुत त्योहार है इस त्योहार पर अपने रिश्ते को और भी खास और मजबूत बनाने के लिए इस रक्षा बंधन आप आपने अपने भाई बहन के साथ कई घूमने जाने का प्लान बना सकते है। हम आपको कुछ फेमस जगह बताने जा रहे है जहां आप अपने भाई बहनों के साथ बहुत अच्छे से इजॉय कर सकते हैं।

पंचमढी
अगर आप अपने भाई बहनों के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो, मध्य प्रदेश में पंचमढी बहुत ही अच्छी जगह है। यह घूमने लायक कई जगह हैं। अगर आप और आपके भाई बहन नेचर के करीब रहने वाले हैं तो यहां की ठंडी हवाएं, झरने, गुफाएं और हरियाली आपको अपना दीवाना बना लेगी। घूमन के लिए यहां कई जगह है बी फॉल, जटाशंकर गुफा, हंडी खोह, धूपगढ़ आदि यहाँ आपको सुकून का अनुभव होगा।

कान्हा नेशनल पार्क
कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. यहां आपको बाघों और हिरणों का घर दिखने को मिलेगा।आप यहां अपने भाई बहनों के साथ जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं।

मंडु
मध्यप्रदेश के मंडु में घूमने के लिए बहुत सी जगहें है यह एक ऐतिहाासिक जगह है यहां आपको जहाज महल, हिंडोला महल साथ ही रुपमती मंडप देखने को मिलेगा। बारिश के मौसम में यह जगह और भी हसीन हो जाती है।रक्षा बंधन पर आप अपने भाई के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

ओरछा
अगर आप इस रक्षा बंधन अपने भाई बहन के साथ कई एमपी में ही कई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, ओरछा भी घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह हैं यह ऐतिहासिक और धार्मिक जगह है यहाँ आप राज महल, चतुर्भुज मंदिर ,राजाराम मंदिर घूम सकते हैं। यहां जाने से आपको मन की शांति मिलेगी।
भेड़ाघाट
रक्षा बंधन पर आप अपने भाई बहनों के साथ भेड़ाघाट घूमने जा सकते है।यहां संगमरमर की चट्टानें नर्मदा नदी का धुआंधार जलप्रताप आपके मन को मोह लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button