MP :भोपाल में पहले पट्रोल भरवाने को लेकर हुआ विवाद छात्र को चाकू मारकर आरोपी फरार…
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पट्रोल भरवाने को लेकर हुए विवाद में एक एल एल बी छात्र की हत्या कर दी गई है।

भोपाल।राजधानी भोपाल में अयोध्या नगर में मीनाल गेट नंबर 3 के सामने पेट्रोल पंप पर बुधवार सुबह करीब चार बजे पट्रोल पंप पर पहले पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हो गया यह विवाद इतना बढ़ गया, की 3 स्कूटर सवार ने एक छात्र को चाकू मार कर हत्या कर दी।
मृतक का नाम संस्कार बताया जा रहा है।संस्कार के दोस्त अनमोल ने पुलिस को पूरा घटना क्रम बताते हुए कहा, की संस्कार कल इंदौर से भोपाल आया था। और वह अपने दोस्त अनमोल दुबे के घर शाम को रुका। उसके बाद दूसरे दिन वह अपनी बहन से राखी बंधवाने बीना जा रहा था।
दोनों सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन पर नाश्ता करने जा रहे थे गाड़ी में पट्रोल कम होने की वजह से पट्रोल भरवाने पट्रोल पंप पर पहुंचे पट्रोल पंप पर सबसे पहले संस्कार ने पहुंच कर अपनी गाड़ी पट्रोल भरवाने लगाई तभी, एक स्कूटर से तीन लोग आते हैं और अपना स्कूटर आगे खड़ा कर पहले पट्रोल भरवाने की बात करते हैं तो संस्कर कहता है कि पहले हम आए थे तो हम पट्रोल पहले भरवाएंगे इस विवाद होने लगा और इतने में उन तीनों में से एक युवक ने चाकू निकाला और संस्कार के पेट में मारकर फरार हो गए। उसके बाद अनमोल जल्दी संस्कार को अस्पताल ले गया जहां उसे डाक्टर ने मृत करार दे दिया।