नोएडा के एक डे -केयर सेंटर में रूह दहलाने वाला मामला,15 महीने की बच्ची को मेड ने बुरी तरह पीटा…

नई दिल्ली। नोएडा के एक डे -केयर सेंटर में रूह दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 15 महीने की बच्ची के साथ डे – केयर सेंटर में काम करने वाली मेड ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए उसी छोटी सी बच्ची के साथ बुरी तरह मारपीट की जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,
जिसमें दिखाया जा रही है कि कैसे डे- केयर सेंटर पर काम करने वाली एक मेड बच्ची को जमीन पर पटकती हुई नजर आ रही है साथ उस छोटी बच्ची को अपने दांतों से काटते नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता बच्ची को डे -केयर सेंटर छोड़कर अपने काम पर निकल गए उसके बाद सब वो बच्ची को लेने आए तो देखा की बच्ची लगातार रो रही है मां-पिता को शक हुआ।
बच्ची की ऐसी हालत देख वो उसे डॉक्टर के पास ले गई जहां डॉक्टर ने बताया की बच्ची को मारा गया है साथ ही उसे दांतों से काटा भी गया है। डॉक्टर को दिखाने के बाद महिला सीधी डे- केयर सेंटर जहां बच्ची की मां ने सेंटर के सीसी टीवी फुटेज देखने को कहा, उसके बाद सीसीटीवी में जो देखने को मिला उसे देख सबकी रूह कांप गई सीसीटीवी में दिखाया जा रहा है कि सेंटर पर छोटी सी बच्ची को मेड कैसे बेरहमी से मार रही है। महिला की शिकायत करने पर पुलिस ने मेड को गिफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।