राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में एनएसएस स्वयंसेवक हुए सम्मानित

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में एनएसएस का राज्यस्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहे। उनके साथ अनुपन राजन सहित अन्य अतिथिगण भी मंचासिन रहे।

कार्यक्रम के दौरान 20 स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम संगठकों, कार्यक्रम अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष पुरस्कार की राशि बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दी गई है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत एनएसएस क्लेप के साथ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि यह राज्यस्तरीय सम्माना एनएसएस के ऐसे स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़कर काम किया हो एवं किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटे हों।