Ekadashi :2025 में कब है अजा एकादशी ?
एकादशी का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, माना जाता है यह व्रत अति फल देने वाला होता है।
भोपाल।भारत में एकादशी के व्रत का काफी महत्व है। साल भर में कई एकादशी पड़ती है। उन्हीं में से एक है।अजा एकादशी कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।कहा जाता है कि यह एकादशी आपके पूर्व जन्म के पापों को नाश करने वाली होता है। चलिए जानते है की 2025 में यह एकादशी कब है।
कब है 2025 की एजा एकादशी
इस बार 2025 में एजा एकादशी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। कहा जाता है इस व्रत को करने से सारी मनोकानाएं पूर्ण होती है। साथ ही यह व्रत हमारे पापों को क्षमा करने वाला होता है।
किन कार्यों को आज करने से बचना चाहिए
अजा एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर आपने यह व्रत रखा है तो इस दिन दूसरों की निंदा करने से बचें ,झूठ न बोले।साथ ही अगर किसी गरीब की मदद कर सके तो जरूर करना चाहिए।
व्रत के दौरान आलस को त्याग दें
व्रत वाले दिन आलस को त्याग दें. हो सके तो दिन में नींद न लें. ज्यादा से ज्यादा भजन करें अपना दिन भक्तिमय तरीके से बिताए।



