“अब मैं पैसे कमाऊँगी”, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बनाया अपना व्लॉग

मुंबई। अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने न तो कभी किसी फिल्म में अभिनय किया है और न ही कोई गाना गाया है, लेकिन वह हमेशा खबरों में बने रहने के तरीके ढूंढ ही लेती हैं। उनका नवीनतम चैनल एक व्लॉग चैनल है जिसे उन्होंने 15 अगस्त, शुक्रवार को लॉन्च किया है।
सुनीता आहूजा अब एक व्लॉगर हैं
चैनल का नाम केवल सुनीता आहूजा है और इसने 22 घंटों में 42,000 सब्सक्राइबर जुटा लिए हैं। उनके चैनल के पहले व्लॉग का शीर्षक है, “अब मैं पैसे कमाऊँगी।” ऐसा लगता है कि वह फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान से प्रेरित हैं, जो अपने रसोइये दिलीप के साथ साप्ताहिक व्लॉग जारी करती हैं।
और भी खास बात यह है कि सुनीता का अपना एक ‘दिलीप’ भी है, जिसका नाम मुकेश है। वह उनके स्टाफ का सदस्य है और उनके साथ दूर एक मंदिर में जाता है, जहाँ वह गोविंदा के लिए प्रार्थना करती हैं। “बीवी नंबर 1 अब आ चुकी है यूट्यूब चैनल पर प्लीज मेरे यूट्यूब वीडियो लिंक को बायो में जाकर देखो, लाइक करो, शेयर करो, सब्सक्राइब करो और कमेंट करो, बताओ कैसा लगा आपको।”, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा।



