फीचर्स
18 से प्रारंभ होगा मध्यप्रदेश रंगोत्सव, हर दिन दर्शकों को बांधेगे कलाकार

भोपाल। मध्यप्रदेश रंगोत्सव 18 से प्रारंभ होकर 24 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान हर दिन कलाकार अलग—अलग नाटकों की प्रस्तुति देंगे और दर्शकों को बांधेगे। महोत्सव में को जानी कहां, आनंद रघुनंदन, टूटते परिवेश, संत तुकाराम आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 7 बजे शुरू होगा।
