हरतालिका तीज व्रत के दौरान न करें यह गलतियां,पड़ सकता है महंगा…
हरतालिका तीज व्रत के दौरान गलती से भी कुछ न खाएं पिएं साथ ही न करें ये काम...

भोपाल।आज हरितालिका तीज है और इस दिन अच्छा पति पाने और पति की लम्बी आयु के लिए के लिए महिलाएँ इस व्रत को रखती है अगर यह व्रत पूरे विधि विधान से रखा जाए तो बहुत ही लाभकारी इच्छा पूरी करने वाला माना जाता है। वही इस व्रत को करते समय भूलकर भी ये काम न करें नहीं तो पड़ सकता है महंगा।
हरतालिका तीज व्रत करते समय न करें ये काम
हरतालिका तीज व्रत रखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए
-हरतालिका व्रत वाले दिन जो भी महिला इस व्रत रखती हैं और दिन में या रात्रि जागरण में सो जाती है, तो वह अगले जन्म में अजगर बनती हैं इस लिए इस व्रत के द्वारा सोने से बचें।
-हरतालिका व्रत के दिन पानी नहीं पीना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि जो महिला इस दिन व्रत के दौरान पानी पीती है वह अगले जन्म में मछली बनती हैं। इस दिन भूलकर भी पानी न पिंए।
-हरतालिका तीज के दिन गलती से भी फल नहीं खाना चाहिए नहीं तो कहा जाता है कि अगले जन्म में बंदर का जन्म मिलता है। इस लिए इस जिन फल खाने का त्याग करें।
-हरतालिका तीज के दिन मीठा खाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इस दिन मीठा खाने से चींटी का जन्म मिलता है। इसलिए इस दिन मीठा खाने से बचें।
-हरतालिका तीज के दिन दूध नहीं पीना चाहिए क्योंकि इस से पाप लगता है और कहा जाता है कि अगले जन्म में बिल्ली का जन्म मिलता है।
-हरतालिका तीज का व्रत पूरी तरह अन्य जल का त्याग कर के रखा जाता है और अगर कोई गलती से इस दिन कुछ भी और खाता -पीता है व्रत के दौरान तो उसे पाप लगता है। वह मक्खी का जन्म पाती है।