Lunar Eclipse 2025 : सिंतबर में इस दिन लगेगा साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण,सूतक में न करें ये गलतियां…
इस बार 7 सितंबर को साल च्रंदग्रहण लगने वाला है । यह चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा, इस लिए सूतक और ग्रहण के दौरान न करें ये काम...

भोपाल।इस बार साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। यह एक खगोलीय घटना है वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो जब चांद और सूर्य के बीच प्रथ्वी आ जाती है इस घटना को चंद्रग्रहण कहा जाता है। वही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रग्रहण होने के पीछे की घटना का कारण राहु केतु को बताया गया है इस दिन कुछ भी शुभ कार्यों को करना अशुभ माना जाता है यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा।
चंद्रग्रहण की तिथि
इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण 7 सितंबर को लगने वाला है। यह ग्रहण भाद्रपद मास की पूर्णिमा को लगेगा यह ग्रहण पितृ पक्ष के दौरान लगने वाला है। जो 7सितम्बर को रविवार की रात को 9.58 से शुरू, जो कि 8 सितंबर की रात को 1.26 तक चलेगा। यह पू्र्ण चंद्रग्रहण है, इस दौरान चंद्रमा पूरी तरह लाल हो जाएगा। जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है ।
कब से लगेगा चंद्रग्रहण सूतक
चंद्रग्रहण लगने से ठीक 9 घंटे पहले ही चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा सूतक लगने के बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए।
खाने पीने का त्याग करना चाहिए और तेल और घी से बने पकवान तो बिल्कुल भी नहीं खाने चाहिए।
गर्भवती महिला को इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें जैसे कैंची ,चाकू आदि।
लड़ाई न करें सिर्फ भगवान का भजन करें।