तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ से 40 लोगों की मौत, 60से ज्यादा लोग घायल…
तमिलनाडु।तमिलनाडु के करूर में रविवार को जो हादसा हुआ। इस हादसे में 40 लोगों की जान जाने की बात सामने आई है. साथ ही, 60 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जो कि अस्पताल में भर्ती है। यह हादसा एक्टर विजय की राजनीति रैली के दौरान भगदड़ मचने से हुआ है।
इस हादसे के बाद राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगना शुरु कर दिया है। अभिनेता विजय की पार्टी ने सीबीआई जांच की मांग की है तो, वहीं दूसरी तरफ बीजपी ने डीएमके सरकार पर बहुत बड़ी लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने TVK नेताओं पर भारतीय न्याय संहिता के आधार पर बिना इरादे की हत्या लोगों की जान को खतरें में डालने का प्रयास, साथ ही कानून के आदेशों का उलंघन करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही हाई कोर्ट में TVK ने सीबीआई की मांग की है। पार्टी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि भगदड़ लाठी चार्ज और अचानक बिजली गुल होने और पथराव के कारण हुई है। बीजेपी के के. अन्नामलाई ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।
मृतकों के परिवार को विजय देंगे 20 लाख
विजय ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपय देने की घोषणा साथ ही इस भगदड़ में जो लोग घायल हुए है उन लोगों को 2 लाख रुपय दिये जाएंगे।



