भोपाल में पहली बार होगी रिकॉर्डेड स्क्रिप्ट डायलॉग रामलीला
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 23 सितंबर से 29 सितंबर तक रिकॉर्डेड स्क्रिप्ट डायलॉग रामलीला की जाएगी।
भोपाल। भोपाल में एक अनूठे सांस्कृतिक आयोजन होने जा रहा है, जो न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा। देश में पहली बार वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस के सातों खंडों पर आधारित 16 से 18 घंटे की संगीतमय रिकॉर्डेड रामलीला मंचित की जाएगी। इस प्रस्तुति की खास बात यह है कि इसमें हर किरदार के लिए अलग स्क्रिप्ट और डायलॉग तैयार किए गए हैं, जो इसे पारंपरिक रामलीला से बिल्कुल अलग बनाते हैं।
इस रामलीला की सबसे विशेष और आनोखी बात यह है कि रामायण में जो स्त्री का किरदार है उसे स्त्री ही निभाएगी जिससे से देखने वाले दर्शक इससे और भी अच्छे तरीके से जुड़ पाएंगे। भोपाल और भोपाल के आसपास के 70 से 80 कलाकारों ने लगभग चार महींने रिहर्सल की।
अगर इस रामायण के आयोजन की बात करें तो इस रामयाण का आयोजन, 23 सितंबर से 29 सितंबर तक भोपाल के रवींद्रभवन में चलेगा।इस मंच पर भारत के साथ ही अन्य देश जैसे श्री लंका,म्यांमार वियतनाम और इंडोनेशिया से आई 4 टीम भी इस मंच पर अपनी रामलीला प्रस्तुत करेगी।
बताया जा रहा है कि इसकी स्क्रिप्ट तैयार करना सबसे बड़ा चैलेंज था। यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक प्रयोग है, बल्कि भारतीय परंपरा, लोक कला और आधुनिक तकनीक का एक अद्भुत संगम भी है।



