Ganpati Visarjan 2025 : क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन ? जानें,विसर्जन की तिथि, मुहूर्त…

भोपाल।गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है, इस दौरान लोग बहुत ही भक्ति भाव से बप्पा को अपने घर लाते हैं और 10 दिनों तक बड़े ही धूमधाम से उनकी पूजा अर्चना करते हैं। और 10 वें दिन अनंत चतुर्दशी को बप्पा की अंतिम विदाई कर उनका विसर्जन करते है। चालिए जानते हैं 2025 में किस तारीख को है गणेश विसर्जन।
गणेश विसर्जन की तिथि और मुहूर्त
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ 10 दिनों के गणेश उत्सव का कल अंतिम दिन है। कल 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन किया जाएगा. इसके मुहूर्त की बात करें तो, कल 6 सितंबर की सुबह 7.36 से 9.10 तक गणेश विसर्जन का मुहूर्त है उसके बाद दोपहर में 12.17 से शाम 4.59 तक गणेश विसर्जन का मुहूर्त है।
क्यों किया जाता है बप्पा का विसर्जन?
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के अंतिम दिन गणपति विसर्जन किया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार गणेश जी से जब वेद व्यास जी ने महाभारत ग्रंथ को लिखने का आग्रह किया तो गणेश जी ने उनके आग्रह को स्वीकारते हुए महाभारत लिखने बैठे तो वे लगातार 10 दिनों तक लिखते रहें इस कारण उनका शरीर बहुत गर्म हो गया।
उनके शरीर के ताप को कम करने के लिए वेद व्यास जी ने गणेश जी से सरोवर में स्नान करने का आग्रह किया। उसके बाद गणेश जी ने सरोवर में डुबकी लगाई। इस लिए हर साल 10 दिन के गणेश उत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन किया जाता है।