हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं, जानें मामला…

नई दिल्ली। भारत में सरकारी नौकरी को एक बड़े प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी शख्स की सरकारी नौकरी लगे और वह केवल 3 साल में ही इस्तीफा देने के बारे में विचार करे।
दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली 29 साल की वाणी नाम की महिला ने साल 2020 में सरकारी नौकरी पाई और 2025 में इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं। इसलिए मैंने उस अध्याय को बंद कर दिया जो मेरे काम का नहीं था। वाणी के इस वीडियो पर लाखों की प्रतिक्रिया सामने आई है।
वीडियो में वाणी ने कहा कि इस नौकरी ने मुझे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाया और मेरे जीवन जीने के स्तर में सुधार किया। फिर भी मेरा मन शांत नहीं हुआ। मानसिक रूस से इस जॉब ने थका दिया।
उन्होंने इस वीडियो में कहा कि मैं धीरे-धीरे उस व्यक्ति से नफरत करने लगी थी, जो मैं बन रही थी। मैं पहले बहुत खुशमिजाज इंसान थी, लेकिन पिछले तीन सालों में मैं बहुत चिड़चिड़ी और जल्द ही नाराज हो जाने वाली हो गई हूं। उन्होंने कहा कि अब वेतन के जगह शांति को चुनने का वक्त आया है। अतः मैं अब वित्तीय स्थिरता के स्थान पर मानसिक शांति को चुनने जा रही हूं।