भारतीय रेलवे ने त्योहारों को लेकर चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जानिए किस रूट पर निकलेगी कौन सी गाड़ी…

भोपाल। भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार दिवाली और छठ पूजा के लिए लगभग 700 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से कुछ प्रमुख जोन और रूट्स के बारे में जानकारी इस प्रकार है-
-पूर्व मध्य रेलवे: 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो कुल 588 ट्रिप्स पूरी करेंगी। ये ट्रेनें पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी।
-दक्षिण मध्य रेलवे: 104 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कुल 404 फेरे लगाएंगी।
-उत्तर रेलवे: 130 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने में मदद करेंगी।
-पूर्वी तट रेलवे: 12 ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है, जो त्योहारी सीजन में
308 चक्कर लगाएंगी।
-पश्चिम रेलवे: 36 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो अधिकतम 1267 फेरे लगाएंगी।
-रक्सौल-हैदराबाद रूट 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो सीतामढ़ी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को दक्षिण भारत की यात्रा में सुविधा प्रदान करेंगी।
-इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाना और भीड़ को संभालना है। रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का भी फैसला किया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।