MP : रीवा और मऊगंज में दो रैक से आज मिलेगी 2737 टन यूरिया वितरण के लिए खरीदी केन्द्रों को 2737 टन यूरिया आवंटित

रीवा। किसानों के लिए 4 सितम्बर को देर रात यूरिया की दो रैक रीवा रेलवे स्टेशन पहुंच रही हैं। इनसे कुल 2737 टन यूरिया वितरण के लिए आ रहा है। इसे वितरण के लिए सभी वितरण केन्द्रों को आवंटित कर दिया गया है। अवकाश के बाद 8 सितम्बर से इसका वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि भण्डारण केन्द्र चोरहटा को 350 टन, गुढ़ को 175 टन, चाकघाट को 150 टन, जवा को 150 टन तथा उमरी को 150 टन यूरिया खाद दी जा रही है। सहकारी समितियों से वितरण के लिए 1187 टन यूरिया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को दिया जा रहा है।
विपणन केन्द्र रायपुर कर्चुलियान को 25 टन तथा विपणन केन्द्र चाकघाट को 25 टन यूरिया आवंटित किया गया है। मऊगंज जिले में मऊगंज को 250 टन तथा हनुमना को 250 टन यूरिया दिया गया है। विपणन केन्द्र मऊगंज को 25 टन यूरिया आवंटित किया गया है।
राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा। किसान अपनी एक सप्ताह की आवश्यकता के अनुसार खरीदी केन्द्रों से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। यूरिया खाद की दो अन्य रैक भी शीघ्र ही रीवा आएंगी।