MP News : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में दिखा उत्साह, बदले गए मार्ग

भोपाल। राजधानी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। यह अशोका गार्डन से निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस निकाले जाते हैं, जिनमें मुख्य जुलूस मंगलवारा से निकाला जाता है। यह जुलूस शहर के प्रमुख रास्तों से होकर गुजरता है, जिनमें छावनी, भारत टॉकीज चौराहा, सेंट्रल लाइब्रेरी रोड, इतवारा चौराहा, इस्लामपुरा और बुधवारा चौराहा शामिल हैं। जुलूस का समापन बुधवारा चार बत्ती चौराहे पर सामूहिक दुआ के साथ होता है।
जुलूस का हुआ स्वागत
जुलूस के दौरान शहर में कई स्थानों पर लंगर बांटे गए। जुलूस मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत मंच लगाए जाते हैं, जहां लोगों का सम्मान किया गया। जुलूस का समापन सामूहिक दुआ के साथ होता है, जिसमें शहर, प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना की जाती है।
जुलूस के मार्ग में बदलाव: जुलूस के कारण शहर के कुछ इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई रही। इसलिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और जुलूस के दौरान शहर में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने प्रयासरत दिखी।