2025 के ट्रेंडिंग गरबा ड्रेस, जो आपकी खूबसूरती में लगाए चार चांद
भोपाल।नवरात्रि के आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. लोग नवरात्रि में गरबा करने के लिए गरबा क्लासेस ले रहे हैं।लेकिन अगर आपने 2025 में गरबा के ये ट्रेंडिंग ड्रेस ट्राई किए तो लोगों की नजर आप पर से नहीं हटेगी। ये गरबा ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगीं।
Mirror Work गरबा चोली

गरबा की पारंपारिक ड्रेस चनिया चोली में जो मिरर वर्क होता है इस साल 2025 में भी यह वर्क के लहंगे और कुर्ती, चनिया चोली ड्रेस खूब चलन में हैं। ज्योमेट्रिक मिरर पैटर्न थ्रेड एम्ब्रॉयडरीयह आपके लुक में चार चांद लगा देंगा।
केडिया टॉप और ट्यूलिप पैंट

आज कल केडिया टॉप और ट्यूलिप पैंट कॉम्बो भी काफी चलन में हैं अगर आप गरबा करते वक्त चनिया चोली की जगह कुछ नया पहनना चाहते है तो आप केडिया टॉप और ट्यूलिप पैंट ले सकते हैं।
नवरात्रि कुर्ती

नवरात्रि में गरबा खेलते समय कुर्ती में आप काले जॉर्जेट ग्लिटर सेक्विन कढ़ाई वाली कुर्ती पहन सकते हैं साथ ही, इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी स्टाइल कर सकते है जो आपके लुक चार गुना बढ़ा देगी।
सिल्क लहंगा चोली

सिल्क लहंगा चोली का फैशन भी काफी चलन में हैं यह पहनने के बाद बहुत ही खूब सूरत दिखता है।



