एशिया कप: भारत-पाक मैच 14 को, दिखा पहलगाम हमले का असर…

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup ) पर पहलगाम हमले का असर साफ दिख रहा है। भारतीय खिलाड़ी भी पाक खिलाड़ियों से नहीं मिलना चाहते हैं। इसका बड़ा कारण सोशल मीडिया भी है। वर्तमान माहौल में एक तस्वीर या वीडियो विवाद का बड़ा कारण बन सकता है। पाक खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह का दोस्ताना व्यवहार भारतीय खिलाड़ियों की छवि खराब कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मैदान और बाहर, किसी तरह का दोस्ताना संबंध न रखें। खिलाड़ी ‘सिर्फ खेल पर ध्यान दें। मैच के दौरान मेल-मिलाप की औपचारिकता निभाएं। उम्मीद है कि पहलगाम हमले के बाद देश के लोगों की भावनाओं का असर खेल के मैदान पर भी दिखाई देगा और खिलाड़ियों का जोश हाई होगा। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा।
अब बदला माहौल
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ज्यादातर खराब ही रहे हैं लेकिन क्रिकेट पर इसका असर कम दिखता था। मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखती थी, लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी खाना एक साथ ही खाते थे। एक-दूसरे के कमरों में मजमा लगा रहता था और हंसी-मजाक होती रहती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह माहौल पूरी तरह खत्म हो चुका है। गौरतलब है कि दोनों टीम करीब छह माह बाद भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों के बीच आखिरी मैच आइसीसी वनडे चैंपियंस टॉफी के दौरान 23 फरवरी, 2025 को यूएई में खेला गया था।
क्या है पहलगाम हमला?
पहलगाम हमला एक आतंकी हमला था जो अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसका असर एशिया कप 2025 पर भी पड़ रहा है।