MP: विनोबा भावे सबस्टेशन को डबल विद्युत सप्लाई के कार्य की समीक्षा के लिए ट्रांसको और डिस्कॉम की संयुक्त बैठक…

जबलपुर। शहर की विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ बनाने के लिये चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिये एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी और म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी शामिल थे। बैठक में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता राजेश द्विवेदी ने बताया कि ट्रांसमिशन कंपनी के विनोवा भावे सबस्टेशन में दोहरी विद्युत सप्लाई की व्यवस्था के लिये युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जिस कार्य के लिये कम से कम दो माह का समय लगता है उसे ट्रांसमिशन कंपनी ने एक माह में पूरा करने का प्रस्ताव बनाया था,लेकिन अब उसे 20 दिन में ही पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर के 132 केवी विनोबा भावे सबस्टेशन को डबल सप्लाई उपलब्ध कराने हेतु नए ट्रांसमिशन टावर स्थापित किए जाएंगे और लगभग पाँच किलोमीटर नई 132 केवी लाइन खींची जाएगी। यह कार्य घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होकर किया जाना है, जो तकनीकी और भौतिक दोनों रूप से बेहद ही चुनौतीपूर्ण है। इसलिये इसे पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ किया जाना आवश्यक है, ताकि किसी भी तरह की जानमाल की हानि न होने पाये। इस कार्य के पूरा होने के बाद विनोबा भावे सबस्टेशन के पास दोहरी आपूर्ति होगी, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त विद्युत विकल्प और बेहतर विश्वसनीयता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि शहर की पारेषण मजबूती के लिये सामान्य टॉवरों से 3 से 4 गुना मंहगे मोनोपोल और नेरो वेस टॉवरों का उपयोग किया जा रहा है, जिसके लिये भोपाल से अधिक ऊचांई की विशेष क्रेन भी मंगाई गई है, ताकि तीव्र गति से कार्य पूर्ण किया जा सके।