चाय को लेकर पति से हुआ झगड़ा,गुस्से में आकर गंगा में लगा दी छलांग,सामने मगरमच्छ देख पेड़ पर चढ़ी महिला…
कभी-कभी छोटी-छोटी बातें जिंदगी को ऐसे मोड़ पर ले आती हैं, जहां से कहानी सीधे किसी फिल्मी जैसी लगने लगती है। कुछ ऐसा ही वाकया कानपुर में हुआ। यहां चाय बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ी कि पत्नी ने आवेश में आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन किस्मत का खेल देखिए मरने के लिए कूदी महिला का सामना मगरमच्छ से हो गया और जान बचाने के लिए उसने पास के पेड़ पर चढ़कर पूरी रात वहीं गुजार दी।

नई दिल्ली।पति-पत्नी के बीच झगडे के किस्से तो आप ने अक्सर सुने होंगे। लेकिन,कानपुर में चाय को लेकर पति-पत्नी के बीच जो हुआ, इसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे। यह किसी मूवी से कम नहीं। जी हां,कानपुर की मालती का चाय बनाने को लेकर पति से झगड़ा हो गया झगड़े के बाद मालती गुस्से में घर से जाजमऊ के गंगा पुल गई। और बिना कुछ सोचे समझे गुस्से में आकर गंगा में कूद गई।
लेकिन जैसे ही गंगा में गिरी तो मौत को इतने पास देखकर उसे तुरंत अपनी गलती का एहसास हो गया, किस्मत से मालती को तैरना आता था। उसने तुरंत तैर कर जैसै- तैसे नदी को पार कर किनारे पहुंचकर राहत की सांस लेने ही वाली थी कि तभी उसकी जान हालक में फिर से आ गई जब उसकी नजर जमीन पर बैठे मगरमच्छ पर पड़ी। यह देख मालती समझ गई थी कि “एक तरफ कुआँ है तो, एक तरफ खाई” यह देखकर मालती की आंखों में मौत डर इतनी बुरी तरह बैठा की वह बहुत तेज कांपने लगी। तभी उसकी नजर वहीं एक पेड़ पर पड़ी वह तुरंत अपनी जान को बचाते हुए उस पेड़ पर चढ़ गई।
मालती ने अपनी पूरी रात डर के में गुजार दी इस दौरान न तो उसे नींद आई और नहीं किसी और चीज का ध्यान बस वह सुबह होने का इंतजार कर रही थी। यह रात मालती के जीवन की सबसे काली और बड़ी रात में से एक थी। सुबह होते ही पेड़ पर बैठी मालती ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया तो,आस -पास कई लोग जुड़ गए। जब लोगों ने मालती को पेड़ पर बैठा देखा तो सब सोच में पड़ गए। कि यह औरत पेड़ पर क्या कर रही है।तभी मालती ने रोते-रोते अपनी सारी आप बीती सुना डाली। तो फिर लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
यह खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से नीचे उतार कर थाने ले गई जहां उसके पति को फोन किया और दोनों को समझा कर घर वापस भेज दिया। साथ ही,पति सुरेश ने बताया कि अक्सर मालती गुस्से में कई बार घर से चली जाती है लेकिन बाद में वापस आ जाती है लेकिन उसे इसका कोई अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।