मध्यप्रदेश

Heavy Rain : भारी बारिश से पूरा शहर हुआ जलमग्न भदभदा ,कलियासोत डैम के खोले गेट…

भोपाल में कल भारी बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है...

भोपाल। राजधानी में दो दिनों से मौसम पूरी तरह साफ था।अच्छी धूप खली हुई थी। लेकिन कल मंगलवार को दोपहर से ही मौसम ने अपना रुख मोड़ा और ऐसी मूसलाधार बारिश हुई। जिसने भोपाल की जल निकासी व्यवस्था पर ही सवाल उड़ा दिए। कल जोरदार बारिश से भोपाल शहर जलमग्न हो गया। सड़को सहित लोगों के घरों में पानी भर गया। पानी इतना गिरा की सड़के नदियों में बदल गई।

एमपी नगर ,न्यू मार्केट, कोलार रोड, अरेरा कॉलोनी ,अशोका गार्डन, सहित पुराने भोपाल में भी तेज बारिश हुई। बता दें,भारी बारिश की वजह से बड़े तालाब का जल स्तर लगभग 1666.80 फीट तक पहुंच गया था। जिस वजह से भदभदा सहित कलियासोत डैम के गेट खोलने पड़े। बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हुआ। लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।

भोपाल के अल्पना चौराह जैसे कई इलाको में जलभराव की स्थिति देखी गई। सड़को पर ऐसे पानी भरा हुआ था कि समझ ही नहीं आ रहा था की सड़क है या तालाब। बारिश के वजह से एमपी नगर के साथ ही और भी कई जगहों पर जाम लग गया इससे यातायात व्यवस्था बहुत ही खराब हो गई।

बारिश के पानी से स्थिति यह हो गई कि सड़के तो ठीक है पर लोगों के घरों में तक पानी घुस गया । सड़को पर घुटनों तक पानी बह रहा था। इस बारिश से शहर कई गलियों और कॉलोनी को भी जलमग्न कर दिया ।लोगों की दुकानों में भी पानी भर गया है जिस वजह से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। लोगों को बाहर आने- जाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा इस कारण जन जीवन बहुत ही प्रभावित हुआ। साथ ही इस बारिश ने भोपाल की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button