मध्यप्रदेश
MP : नगर निगम अतिक्रमण अमले की बहुत बड़ी लापरवाही खड़ी कार पर गिरी गुमटी…
कल भोपाल में एमपी नगर मेट्रो ब्रिज के पास एक गुमटी खड़ी कार जा गिरी कार को काफी नुकसान हुआ

भोपाल।खबर राजधानी भोपाल से है। जहां,नगर निगम अतिक्रमण अमले की बहुत बड़ी लापरवाही देखी गई है। बताया जा रहा है कि एमपी नगर मेट्रो ब्रिज के पास एक गुमटी खड़ी कार पर अचानक से जा गिरी। गुमटी के गिरने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
कल एमपी ब्रिज के पास बहुत ही भयानक हादसा हो गया। एक खड़ी कार पर एक गुमटी जा गिरी इस से कार का फाफी नुकसान हुआ है। यह हदासा होते ही आस-पास कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि कार के ड्राइवर की जान बच गई है। यह नगर निगम अतिक्रमण अमले की बहुत बड़ी लापरवाही बताई जा रही है।