2025 की नवरात्रि स्पेशल ट्रेंडिंग ज्वेलरी आपके लुक में लगा देगी चार चांद

भोपाल।नवरात्रि के 9 दिन गरबे की धूम सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में देखने को मिलती है। माता रानी की झांकियों के साथ गरबे के पंडाल भी सजाएं जाते हैं। इन नौ दिनों सभी अगल – अलग ट्रेंडिंग चनिया चोली और नवरात्री स्पेशल ज्वेलरी पहनकर आते हैं। इस बाद अगर आपने गरबे में 2025 की ये ट्रेंडिंग ज्वेलरी नहीं पहनी तो क्या पहना। चलिए जानते हैं कि इस बार कौन सी ज्वेलरी सबसे ज्यादा ट्रेंड में है।
ऑक्साइडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी
ऑक्साइडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी पुरानी भारतीय कला और नई आधुनिक डिजाइन का मिक्चर है यह आज कल बहुत ट्रेंड में है। यह ज्वेलरी स्पेशल नवरात्रि के दौरान काफी चलन में रहती है। यह आपको ऑनलाइन और लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
मिरर वर्क ज्वेलरी
नवरात्रे के दौरान पहनी जाने वाली ड्रेस में मिरर वर्क जरूर पाया जाता है क्योंकि मिरर वर्क के बिना नवरात्री का आउटफिट अधूरा है। नवरात्री के दौरान आज कल मार्केट में मिरर वर्क ज्वेलरी काफी ट्रेंड में अगर आप नवरात्रि में मिरर वर्क वाली ज्वेलरी चुनते है। तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
स्टेटमेंट मांग टीका और हेडपीस
अगर आप इस नवरात्रि में गरबा लुक में अगर आप सबसे अलग दिखाना चाहते हैं तो स्टेटमेंट मांग टीका और हेडपीस आपको सबसे सुंदर और अलग दिखाने में मदद करेगा।
लेयर्ड नेकलेस
लेयर्ड नेकलेस आज कल बहुत चलन में हैं। अगर आप चोकर, लम्बी चैन और पेंडेंट्स वाली ज्वेलरी चुनते हैं ।यह आपको एक अलग लुक देने में काफी मदद करेगा।