
मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म रंगीला अब फिर से सिनेमा घरों में फिर से घूम मचाने आ रही है। इसे लेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है।
इसे अक्टूबर में 30 साल पूरे होने जा रहे है। इस फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ थे। इस फिल्म को 30 साल बाद अपग्रेडेड साउंड और पिक्चर क्वालिटी के साथ फिर से रिलीज किया जाएगा। ताकि दर्शकों को वही 30 साल पुराना सिनेमाई फील देकर पुरानी यादें जिंदा करने की पुरजोर कोशिश है।
8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई रंगीला उस दौर की ब्लॉकबस्टर हिट धूम मचाने वाली मूवी थी। उस समय में इस मूवी का हर कोई दीवाना था। अगर इस मूवी की स्टोरी की बात करें तो, शानदार दृश्यों और ए.आर. रहमान गाने ने लोगों अपना दीवान बना दिया था।
कहा जाता है कि इसी फिल्म के द्वार ही रहमान ने बॉलीवुड को अपना पहला मौलिक साउंडट्रैक दिया था। री-रिलीज से पहले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा,’जब रंगीला आई थी, तब फिल्मों में लव स्टोरीको बहुत ही लंबा खीचा जाता था। और गानों का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ टाइम पास के लिए होता था। मेरे लिए यह फिल्म एक ख्वाब और एक आश और उम्मीद थी।मिली, मुन्ना और कमल, तीनों किरदार हर इंसान की जिंदगी की हकीकत थे। मुझे इस बात की खुशी है कि अब नई पीढ़ी भी इसे बड़े पर्दे पर देख पाएगी। ‘रंगीला’ सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे।