चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। यह समारोह काफी संक्षिप्त था, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली इस दौरान उन्होंने लाल कुर्ता पहना हुआ था।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल प्रमुख हस्तियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, वेंकैया नायडू और जगदीप धनखड़ शामिल रहे।
राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को हुए चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराकर उपराष्ट्रपति का पद हासिल किया। अब वे राज्यसभा के सभापति के रूप में संवैधानिक जिम्मेदारियां और उपराष्ट्रपति के अन्य कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। आपको बता दें कि बीते दिनों जेपी धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव कराए गए जिसमें सीपी राधाकृष्णन को वाइस प्रेसीडेंट चुना गया।