मां ने अपने भक्तों के दिल की सुनी पुकार, कल फिर से शुरू होगी वैष्णों देवी की यात्रा…
26 अगस्त को वैष्णो देवी घाम में हुई दुखद घटना के बाद हालतों को देखते हुए 18 दिनों के लिए, यात्रा बंद कर दी गई थी। लेकिन 14 सितंबर से यह यात्रा फिर चालू होगी।

नई दिल्ली।“चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है” जी हां, पूरे 18 दिन बाद मां वैष्णों ने अपने भक्तों के दिल की पुकार सुन ली है।कल यानी रविवार 14 सितंबर को फिर से माता वैष्णो की यात्रा शुरूहोने वाली है। यह यात्रा शुरू होने से मां के भक्तों मे खुशी की लहर दौड़ गई है।अब फिर से कट
18 दिन बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा रविवार, 14 सितंबर से फिर शुरू हो रही है। यात्रा शुरू होने के साथ ही कतरा, भवन और मार्ग पर फिर से श्रद्धालुओं के जयकारे और भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई देगी। फिर से लोग अपनी मुरादे मां के दरवार में लेकर जाएगा।
बता दें यात्रा शुरू होने की खबर सुनकर मां के दर्शन करने आ रहे भक्तो के साथ -साथ घोड़ा- पिट्ठू वालों में भी एक खुशी और उम्मीद की किरण जाग उठी है। उनका रोजगार फिर से जीवित हो जाएगा। साथ जम्मू के व्यापारी भी यात्रा शुरू होने से राहत महसूस कर रहे हैं।
इस बीच, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्गों की साफ-सफाई तेज कर दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यात्रा संबंधी जानकारी के लिए श्रद्धालु वेबसाइट mavaishnodevi.org का उपयोग कर सकते हैं।
यात्रा मार्ग पर 26 अगस्त को आद्कुंवारी क्षेत्र के पास भारी भू स्खलन होने से 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार वर्षा व यात्रा मार्ग की स्थिति को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित कर दी थी। इसपर देशभर से आए अधिकतर श्रद्धालु लौट गए थे। लेकिन कल से फिर यात्रा होगी शुरू और गूंजेंगे मां जयकारे
यात्रा बंद होने से नुकसान
मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान यहाँ हर साल कई दर्शनार्थी आते हैं। लेकिन, यात्रा बंद होने से कटरा के व्यापार, परिवहन और होटल व्यवसाय को भारी आर्थिक झटका सहना पड़ा। सूत्रों के अनुसार स्थानीय बाजार को 800 से 1000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है। कटरा में मौजूद 650 से 700 होटल लंबे समय तक खाली रहे, जिसके कारण सिर्फ होटल इंडस्ट्री को ही 400 से 500 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा। लेकिन यात्रा शुरू होने की खबर ने लोगों के अंदर फिर नई उम्मीद जाग उठी है।