MP : लव जिहाद मामले में मोहन सरकार का भी पहली बार चला बुलडोजर…
मध्यप्रदेस में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे है। जिस पर मोहन सरकार शख्त कदम उठा रही है अब एमपी में भी लव जिहादियों के घर पर यूपी की तरह ही बुलडोजर चला रही है।

भोपाल।राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेंलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपी का केस एक बार फिर से चर्चा में आया है। आज सुबह लव जिहाद के आरोपियों पर मोहन सरकार का चला बुलडोजर अर्जुन नगर में चल रहा है।
बुलडोजर टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और लव जिहाद मामले में यह एमपी की पहली बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ तैनात है चारों ओर से रास्ते बंद है। फरहान ,साद और साहिल के अवैध मकानों पर प्रसासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए। अरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जिला कोर्ट से स्टे न मिलने के बावजूद भी सरकार के द्वारा यह कर्रवाई ही जा रही है। इस मामले में सरकार ने कहा है कि अपराधी के घर सरकारी ज़मीन पर बने हुए थे। बता दें, की सुबह-सुबह नगर निगम की टीम ने साहिल साद के घर पर बुलडोजर चलाया गया।
वही, जो इस अपराध का मुख्य अपराधी फरहान के घर पर बुलडोजर दोपहर के बाद चलेगा। वही सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि फरहान के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर फरहान का वकील कोर्ट पहुंच चुका है। बता दें, इस दौरान भारी पुलिस बल तैरात रहा।