नेशनल
नवरात्रि से पहले लोगों की जब पर पड़ा बुरा असर, पेट्रोल डीजल हुआ महंगा
नवरात्रि से पहले आम जनता की परेशानी बढ़ी। पेट्रोल 1.54 रुपए और डीजल 4.79 रुपए प्रति लीटर होगा महंगा
नवरात्रि के आते ही लोगों की जेब पर भारी दबाब बनने वाला है। जी हां, सरकार ने 15 सितंबर से पट्रोल डीजल के दाम बनाने का फैसला किया है। इसकी आधिकारित सूचना आज रात 15 सितंबर को जारी होगी। तो वही 16 सितंबर से पट्रोल -डीजल के कीमत बढ़ कर नई कीमत रखी जाएगी।
हर तरफ महंगाई का जोर चल रहा है।आए दिन वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। वहीं आज से आम लोगों की जेब पर एक बार फिर जोरदार बुराअसर पडने वाल है। जी हां, सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
कल 14 सिंतबर को सरकार ने पट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ना का कहा है। सरकार के इस फैसले से आम जनता पर काफी बुरा असर पड़ेगा। पेट्रोल के दाम में 1.54 रुपए और डीजल की कीमत की बात करें तो इसके दाम 4.79 रुपए होंगे। इस को लेकर यह आज रात को सरकार की तरफ से अधिकारित सूचना जारी होगी।



