एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
एशिया कप 2025 का छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। इस मैच मैं पाकिस्तान ने टॉस जीत कर सबसे पहले बल्ले बाजी की थी।
नई दिल्ली। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हालांकि मैच के बाद एक असामान्य दृश्य देखने को मिला। आमतौर पर मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते है, लेकिन इस मुकाबले के के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब भारत ने मैच जीता उस दौरान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन जीत के तुरंत बाद दोनों खिलाड़ी सीधे पवेलियन की ओर लौट गए और किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया।
बता दें, भारत में पहलगाम हमले के बाद इस मैच को न खेलने बहिष्कार करने की मांग बहुत तेजी से हो रही थी।
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद पर 47 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद पर 31 और तिलक वर्मा ने 31 गेंद पर 31 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए और शिवम दुबे ने भी 7 गेंदों पर 10 रन बनाए। वही पाक के लिए सैम अयूब ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।



