UCO Bank का इंटरनल ईमेल वायरल, वरिष्ठ अधिकारी पर अमानवीय व्यवहार के आरोप…
चैत्रई। यूको बैंक के इंटरनल एक ईमेल का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंड़कप मच गया है।ईमेल देखने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लेकिन क्या है इस ईमेल में, जिसे लेकर लोगों के अंदर इतना गु्स्सा है चलिए जानते हैं । इस ईमेल में यूको बैंक के चेत्रई जोनल हेड आर.एस. अजीत पर अमानवीय और अपमानजनक और असंवेदनशील व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप उनके कर्मचारियों के द्वारा लगाए गए हैं। उन्हीं में से एक आरोप जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसे लेकर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं साथ ही लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
इस वायरल ईमेल में एक कर्मचारी ने बताया कि एक शाखा प्रबंधक की मां के निधन पर जब उन्होंने छुट्टी की बात की, तो अधिकारी ने कथित तौर पर बेहद असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए कहा, “सबकी मां मरती है, इसमें नाटक करने जैसा क्या है? प्रैक्टिकल बनो और तुरंत काम पर लौटो, नहीं तो मैं Leave Without Pay लगा दूंगा।”
सोशल मीडिया यूजर ने इस व्यवहार को “अनुशासन के नाम पर क्रूरता” बताते हुए अधिकारी के रवैये की कड़ी आलोचना की।साथ ही लोगों ने कहा कि कार्यस्थल पर इस तरह की संवेदनहीनता न केवल अमानवीय है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और कर्मचारियों के अधिकारों के खिलाफ भी है। कई यूजर्स ने बैंक प्रबंधन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।



