MP Weather : एमपी में भारी बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग ने दी चेतावनी…
एमपी में मौसम फिलहाल साफ है। लेकिन मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है।
भोपाल। मौसम विभाग ने एमपी के कुछ जिलों में भारी बारिश की का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटो के दौरान भोपाल, उज्जैन , ग्वालियर , चंबल, रीवा सागर, संभागों की कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमानों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमानों में कई बदलाव देखने को नहीं मिला।
एमपी के जिलो में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, मैहर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल बाणसागर बांध, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर भेड़ाघाट, दमोह, पन्ना, सागर, भोपाल, रायसेन भीमबेटका सांची, सीहोर, खरगोन,महेश्वर,में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
बारिश के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इंदौर, धार मांडू के साथ मंडला कान्हा, उमरिया बांधवगढ़, डिंडोरी, अमरकंटक, विदिशा उदयगिरि, देवास, कटनी, हरदा, भिंड, मुरैना, उज्जैन महाकालेश्वर, गुना, आगर, राजगढ़, शाजापुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खंडवा,ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, बड़वानी,बावनगजा में हल्की आंधी के साथ बिजली/बारिश। शाम के समय में रतलाम धोलावाड, झाबुआ, अलीराजपुर, छतरपुर खजुराहो जिले।
भोपाल का मौसम
भोपाल के मौसम की बता करें तो, कल से आज तक मौसम साफ बना हुआ है। कल तेज धूप निकली थी। वही आज सुबह हालंकि धूप निकली है। और दोपहर में हल्के बादल हो रहे है। वही मौसम विभाग के अनुसार शाम को बारिश हो सकती है।



