नवरात्रि 2025 : कष्टभंजन हनुमान मंदिर सारंगपुर गुजरात थीम पर सजी विजय मार्केट बरखेड़ा की झांकी…
नवरात्रि आने के बस थोड़े से दिन ही रह गए हैं। इस दौरान हर जगह माता रानी की झांकी के लिए पांडाल सजाए जा रहे हैं। भोपाल शहर में कई जगहों पर अगल-अलग थीम पर झांकी लगाई जा रही हैं।
भोपाल।दुर्गा उत्सव की धूम पूरे देश में मची हुई हैं। बाजारों में भी एक अलग ही रौनक है। हर जगह पांडालों को बनाया जा रहा है।राजधानी भोपाल के विजय मार्केट बरखेड़ी में इस बार दुर्गा उत्सव की एक अगल ही धूम-धाम देखने को मिल रही है। इस बार इस झांकी की थीम कष्टभंजन हनुमान मंदिर सारंगपुर गुजरात की झाँकी की तरह सजाई जा रही है।
बता दें, समिति के कोषाध्यक्ष मनीष गोयल के द्वारा बताया जा रहा है कि यह झांकी 65000 वर्ग फ़ीट में बनाई जा रही है। इस झांकी को बनाने के लिए जीस मे कलकत्ता के 40 कारीगर आए हैं जिनके द्वार यह झांकी तैयार की जा रही है।
भव्य माता रानी का दरबार
माता रानी के भव्य दरबार की बात करें तो यह झांकी की थीम की डिजाइन में गणेश मंदिर, पानी की नदी से होता हुआ। श्रद्धालुओं के लिए बड़े – बड़े झूले के व्यवस्था की जा रही है इस झांकी मे प्रति दिन 20 हज़ार भक्तों के दर्शन करने की बात कही जा रही है।इस झांकी के समिति मेंबर अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, संयोजक देवेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष सुनील गंगवानी, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, महामंत्री मनोहर गेहानी प्रचार सचिव मनोज गुप्ता द्वारा यह झांकी लगाई जा रही है



