Diwali DIY : दीवाली पर पुरानी चीजों का करें DIY, घर को दें नया लुक…
Diwali पर पुरानी चीजों का DIY करके घर को दें, नया लुक...
भोपाल।दीवाली पर घरों की सफाई चालू हो गई है।इस दौरान हमारे घर से कई सारी ऐसी चीजें निकली है जो बड़ी काम की होती है। पर हम उन्हें यूजलेस समझकर फेंक देते हैं।पर वही उनको फेंकने की वजह DIY कर आप अपने घर को सजा सकते हैं।और घर को पुरानी चीजों से नया लुक दे सकते हैं। चलिए जानते है घर को कैसे नया लुक दें।
पुरानी कांच की बोतलों से लाइटिंग

सामग्री: पुरानी बोतलें, फेयरी लाइट्स/चेन लाइट्स, रंगीन कागज या ग्लास पेंट, इसे बनाने के लिए बस आपको एक बोतलों को धोकर सुखा लें। उनमें रंगीन पेपर या पेंट से डिज़ाइन करें।बोतल के अंदर छोटी LED लाइट्स डालें। ये बेहतरीन एंबियंस लाइटिंग देंगी।
पुराने गत्ते से वॉल हैंगिंग

सामग्री: पुराने डिब्बों के गत्ते, रंग, दर्पण/बीड्स, धागा का यूज कर के वॉल हैंगिंग बना सकते है। इस बनाना बहुत ही आसान है. आप ऑनलाइन भी इसको बनाने की कई डिजाइन देख सकते है. आपको कई प्रकार की सुंदर से सुंदर डिजाइन बना सकते है.
पुराने डिब्बों का DIY

घर में पुराने खराब डिब्बों का DIY करके उन्हें नया लुक दें उन पर पैंट करके कोई भी डिजाइन पसंदीदा कार्टून बना सकते है। अगर डिजाइन समझ नहीं आ रही तो यूट्ब की मदद लें.ऑनलाइन डिजाइन देखकर बनाएं और अपने घर के गार्डन को नया लुक दें।



