नेशनल

प्रधानमंत्री मोदी के 75 वें जन्मदिवस के रंग में रंगा देश,इस मौके पर MP आ रहें PM…

आज देश के प्रधान मंत्री मोदी का जन्मदिवस है। उनका जन्म दिवस पूरे देश में बहुत ही उत्साह से मनाया जा रहा है। हर कोई उन्हे जन्मदिवस की शुभकामना दे रहा है। अपने जन्म दिवस पर वो मध्यप्रदेश आ रहे हैं...

नईदिल्ली। आज एक ऐसे महान शख्स का जन्म दिवस है जिसका डंका भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बज रह है। साधारण से परिवार में जन्में लड़के को लेकर कौन कह सकता था कि वह एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा जी हां हम बात कर रहे हैं पीएम मोदी की आज उनका 75 वां जन्मदिवस है। इस मौके पर उनके बचपन और उपलब्धियों कें बारें में जानते हैं।

पीएम मोदी का जन्म और बचपन

पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर, जिला मेहसाणा, गुजरात में हुआ था। वह एक सामान्य से परिवार में पैदा हुए बालक मोदी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी अपने दम पर मेहनत और दूरदर्शिता नेतृत्व क्षमता से एक चाय वाले से देश के प्रधानमंत्री तक कर का सफर तय किया प्रधानमंत्री 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनें।

आज देश विदेश से हर कोई पीएम मोदी को जन्म दिन की बधाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर #Modi75 ट्रेंड करता रहा, और लाखों लोगों ने अपने मैसेज को साझा कर रहे है। देशभर में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सेवा कार्यों, स्वास्थ्य शिविरों और स्वच्छता अभियानों को प्राथमिकता दी गई।

मध्य प्रदेश आ रहे हैं पीएम मोदी

पीएम अपने जन्मदिवस के मौके पर भारत के दिल यानी मध्यप्रदेश में आ रहे है। इस मौके पर मध्यप्रदेस के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की और लिखा,

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश पधार रहे हैं। मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूँ… आज प्रधानमंत्री जी धार, झाबुआ जैसे आदिवासी अंचल को PM MITRA Park की सौगात देने जा रहे हैं। यह पार्क मध्यप्रदेश की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से लोगों की जिंदगी बदलेगी।

सीएम मोहन ने दी पीएम मोदी को जन्मदिवस की बधाई

पीएम मोदी अपने जन्मदिवस पर आज मध्यप्रदेश आ रहे है। उनके जन्म दिवस पर सीएम मोहन यादव ने एक पोस्ट शेयर कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा,

राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले, जन-आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और लोकप्रिय जननेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री@narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button