मध्यप्रदेश
MP : सिरमौर में हो रही थी अधिक रेट में खाद की बिक्री, राकेश बीज भंडार दुकान हुई सील…
सिरमौर में खाद की बिक्री में अनियमितता करने पर राकेश बीज भंडार दुकान को सीज कर 83 बोरी खाद जप्त कर ली गई है...
सिरमौर।खबर सिरमौर से है। जहां, एक दुकानदार द्वारा खाद की बिक्री में अनियमितता करने की शिकायत मिलने पर राकेश बीज भंडार दुकान को सीज कर दिया गया है। इस दौरान 83 खाद की बोरी को जब्त कर लिया गया है।
यह संयुक्त कार्रवाई तहसीलदार राजेश तिवारी और कृषि विभाग की टीम ने मिलकर की। तहसीलदार ने बताया कि दुकानदार को 200 बोरी यूरिया खाद का आवंटन मिला था, जिसे उसने निर्धारित जगह के बजाय दूसरी जगह स्टोर कर रखा था और उसे ज्यादा दाम पर बेच रहा था।

जांच में यह भी पाया गया कि दुकान पर POS मशीन और भंडारण का रजिस्टर (भंडार पंजी) भी नहीं रखा गया था, जो नियमों के अनुसार जरूरी है। इन अनियमितताओं के कारण दुकान को सील कर दिया गया है। इस पर सख्त कार्रवाई करन की बात कही जा रही है।



